Corona Update नई दिल्ली, Corona Update भारत में लगातार कोरोना की रफ़्तार कम हो रही है. दैनिक मामले अब रोजाना 1500 से कम दर्ज किये जा रहे है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1,421 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 150 लोगो की मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद […]
नई दिल्ली, Corona Update भारत में लगातार कोरोना की रफ़्तार कम हो रही है. दैनिक मामले अब रोजाना 1500 से कम दर्ज किये जा रहे है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1,421 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 150 लोगो की मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4,30,19,453 पहुंच गया हैं. बीते 24 घंटो में 150 लोगों के मरने की वजह से मौतों का कुल आकड़ा 5,21,004 हो गया है.
India reports 1,421 new COVID19 cases and 149 deaths in the last 24 hours; Active cases stand at 16,187 pic.twitter.com/XB2jJEDyo7
— ANI (@ANI) March 27, 2022
बात अगर टेस्टिंग की करे तो देशभर में पिछले 24 घंटे में 6,20,251 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिसके बाद देशभर में टेस्टिंग का कुल आकड़ा 78.69 करोड़ पहुंच गया हैं. वहीं कोरोना से स्वास्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 4,24,80,436 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है. देशभर में वैक्सीनेशन की बात करे तो अब तक 183.20 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है.
हालही में केंद्र सरकार ने देशभर में कम होते कोरोना मामलों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 31 मार्च के बाद कोरोना के सभी पाबंदियों को खत्म करने का ऐलान किया है. हालांकि इस दौरान मास्क और 2 गज की दूरी का नियम बरकरार रहेगा.