Corona Update नई दिल्ली, Corona Update भारत में लगातार कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप कम हो रहा है. आलम ये है कि अब कोरोना के दैनिक मामले रोज 10,000 से कम दर्ज किए जा रहा है. बीते 24 घंटो में देशभर कोरोना के 6,915 नए मामलें सामने आए हैं, जबकि 180 की इस दौरान […]
नई दिल्ली, Corona Update भारत में लगातार कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप कम हो रहा है. आलम ये है कि अब कोरोना के दैनिक मामले रोज 10,000 से कम दर्ज किए जा रहा है. बीते 24 घंटो में देशभर कोरोना के 6,915 नए मामलें सामने आए हैं, जबकि 180 की इस दौरान मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 92,472 हो गई हैं, जबकि मौतों का कुल आकड़ा 5,14,023 पहुंच गया हैं.
बीते 24 घंटो में 16,864 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या 4,23,24,550 हो गई हैं. वहीँ वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश में कुल 1,77,70,25,914 लोगों को कोरोना की डोज़ दी जा चुके हैं.
COVID19 | India reports 6,915 new cases, 180 deaths and 16,864 recoveries; Active caseload stands at 92,472 pic.twitter.com/y7aTnAUM8k
— ANI (@ANI) March 1, 2022