Advertisement

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए मामले आए सामने, 36 लोगों की मौत

  नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता की बड़ा दी है. भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए हैं. यदि दो दिन पहले की बात करें तो 21,880 नए केस सामने आए थे. इस हिसाब से कोरोना के नए केस घटे […]

Advertisement
Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए मामले आए सामने, 36 लोगों की मौत
  • July 24, 2022 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता की बड़ा दी है. भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए हैं. यदि दो दिन पहले की बात करें तो 21,880 नए केस सामने आए थे. इस हिसाब से कोरोना के नए केस घटे है. वहीं अगर कोरोना से लोगों की मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हो गई है. दो दिन पहले ये आंकड़ा 60 पहुंच गया था.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले 4,38,88,455 हैं और 4,32,10,522 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टीव मामले 1,52,200 हैं. इसके अलावा 18,143 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 36 मरीजों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा 5,26,033 पहुंच गया है. देश में कुल वैक्सीन (Vaccination) लगवाने वालों की संख्या 2,01,99,33,453 पहुंच गई है.

शुक्रवार और शनिवार की तुलना में संक्रमण केस में कमी

अगर स्वाथ्य मंत्रालय के आंकड़ों को हिसाब से ये आंकड़े शुक्रवार और शनिवार की तुलना में कम हुए हैं. देश में आज कोरोना संक्रमित मरीज शुक्रवार और शनिवार की तुलना में कम हुए हैं. हालांकि आज भी मरीज 20 हजार के पार हैं जो शुक्रवार को 21,880 और शनिवार को 21,411 थे तो वहीं आज 20,279 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कोरोना की वजह से मौत की अगर बात की जाए तो शुक्रवार को 60 लोगों की, शनिवार को 67 मरीज की तो आज के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 36 लोगों की जान गई है.

साल 2020 के आंकड़े

वहीं, देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा पहुंच गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार पहुंच गए थे. देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ से ज्यादा हो गए थे. पिछले साल चार मई को कोरोना की संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार चले गए थे. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement