Corona Update Delhi नई दिल्ली. Corona Update Delhiदेशभर में जहां एकओर पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है, वहीँ दूसरी ओर पहले की तुलना में मौतों का आकड़ा बड़ा है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 2 लाख 9 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए हैं, जबकि 959 […]
नई दिल्ली. Corona Update Delhiदेशभर में जहां एकओर पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है, वहीँ दूसरी ओर पहले की तुलना में मौतों का आकड़ा बड़ा है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 2 लाख 9 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए हैं, जबकि 959 लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गवाई हैं. इसी सिलसिले में आज राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण 38 लोगों की मौत हुई हैं और बीते एक दिन में 2700 से ज़्यादा मामलें सामने आए हैं. आज आए ममलों के बाद दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 6 फीसदी के पार पहुंच गया है जबकि कुल एक्टिव केस की संख्या 18, 729 हो गई है. बीते 24 घंटो में प्रदेश में 5,502 लोगों ने इस वायरस के खिलाफ जंग जीती है और वापस अपने घर लौट है.
COVID- 19 | Delhi reports 2,779 new cases, 38 deaths and 5,502 recoveries. Positivity rate 6.20%
Active cases 18, 729 pic.twitter.com/CF5laRMspd
— ANI (@ANI) January 31, 2022