नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 3,377 नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मामले आए हैं. इससे पहले कल यानी गुरुवार को कोरोना के 3,303 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 2,496 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 17,801 हो गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को भी मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है, जबकि कल यानी गुरुवार को 39 लोगों की मौत हुई है.
कुल मामले- 4,30,72,176
सक्रिय मामले- 17,801
कुल वसूली – 4,25,30,622
कुल मौतें – 5,23,753
कुल टीकाकरण – 1,88,65,46,894
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि भारत में कल 4,73,635 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,69,45,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं.इसके अलावा 1070 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2 संक्रमित लोगों की मौत हुई है. सक्रिय मामले अब 5,250 हो गए हैं.इससे पहले बुधवार को दिल्ली में 1367 कोरोना मरीज मिले थे. जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई थी.
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…