नई दिल्ली. देश में मंगलवार को 2,55,874 नए कोरोनोवायरस मामले आये हैं जोकि कल के मुकाबले 16.39 प्रतिशत कम है. सोमवार के 3.06 लाख मामले आये थे। इस दौरान देश में 614 लोगों की मौत हुई, जिससे कुल मृत्यु की संख्या 4,89,848 हो गई है।
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 22,36,842 पहुंच गई है जो कि कुल संक्रमण का 5.62 फीसद है. राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट बढ़कर 93.15 प्रतिशत हो गई है।
सबसे ज्यादा हालत खराब कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु व महाराष्ट्र की है. जहां पर 30 हजार से 50 हजार के बीच मामले आ रहे हैं. मेट्रो शहर दिल्ली और मुंबई में केस तेजी से जहां कम हुए हैं वहीं बेंगलुरु में महामारी पीक पर है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 4,546 कोविड -19 मामले दर्ज किए, राज्य में टोटल केस 19,69,791 हो गए, जबकि 37 लोगों की मौत हुई जो मृत्यु संख्या को बढ़ाकर 20,375 कर दिया।राज्य में रविवार को 6,980 नए संक्रमण हुए थे और बीमारी से 36 लोगों की मौत हुई थी।
पॉजिटिवीटी रेट रविवार के 9.53 प्रतिशत से घटकर 8.84 प्रतिशत हो गई, और वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 94,535 है, जो पिछले दिन की गिनती से 15,648 कम है। इस बीच देश में 162.92 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी है।
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…