India Corona Update : देश में कोरोना के 2,55,874 नये मामले, 614 लोगों की मौत

नई दिल्ली. देश में मंगलवार को 2,55,874 नए कोरोनोवायरस मामले आये हैं जोकि कल के मुकाबले 16.39 प्रतिशत कम है. सोमवार के 3.06 लाख मामले आये थे। इस दौरान देश में 614 लोगों की मौत हुई, जिससे कुल मृत्यु की संख्या 4,89,848 हो गई है।  भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 22,36,842 पहुंच गई है […]

Advertisement
India Corona Update : देश में कोरोना के 2,55,874 नये मामले, 614 लोगों की मौत

Aanchal Pandey

  • January 25, 2022 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. देश में मंगलवार को 2,55,874 नए कोरोनोवायरस मामले आये हैं जोकि कल के मुकाबले 16.39 प्रतिशत कम है. सोमवार के 3.06 लाख मामले आये थे। इस दौरान देश में 614 लोगों की मौत हुई, जिससे कुल मृत्यु की संख्या 4,89,848 हो गई है।
 भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 22,36,842 पहुंच गई है जो कि कुल संक्रमण का 5.62 फीसद है. राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट बढ़कर 93.15 प्रतिशत हो गई है।

सबसे ज्यादा हालत खराब कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु व महाराष्ट्र की है. जहां पर 30 हजार से 50 हजार के बीच मामले आ रहे हैं. मेट्रो शहर दिल्ली और मुंबई में केस तेजी से जहां कम हुए हैं वहीं बेंगलुरु में महामारी पीक पर है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 4,546 कोविड -19 मामले दर्ज किए, राज्य में टोटल केस 19,69,791 हो गए, जबकि 37 लोगों की मौत हुई जो मृत्यु संख्या को बढ़ाकर 20,375 कर दिया।राज्य में रविवार को 6,980 नए संक्रमण हुए थे और बीमारी से 36 लोगों की मौत हुई थी।

पॉजिटिवीटी रेट रविवार के 9.53 प्रतिशत से घटकर 8.84 प्रतिशत हो गई, और वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 94,535 है, जो पिछले दिन की गिनती से 15,648 कम है। इस बीच देश में 162.92 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी है।

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में घटे कोरोना के मामले, 5,760 नए केस, 30 मौत

Syed Modi Tournament: पीवी सिंधु ने जीता फाइनल का ख़िताब, 35 मिनटों में अपने नाम किया मेडल

More Covid Variants May Appear in Future: WHO ने जताई आशंका, नए कोविड वेरिएंट आ सकते हैं सामने

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

Advertisement