नई दिल्ली। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में करोना के 9,629 नए मामले दर्ज हुए है। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल 61013 एक्टिव केस हो गए है। लोगो को लगातार सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। साथ ही मास्क […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में करोना के 9,629 नए मामले दर्ज हुए है। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल 61013 एक्टिव केस हो गए है। लोगो को लगातार सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। साथ ही मास्क व सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करने की बात भी कही गयी है।
नोएडा में मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति की आयु 50 वर्ष की थी। डॉक्टरों ने बताया कि व्यक्ति को पहले से और भी कई बीमारियां थी। व्यक्ति को ब्लड प्रेशर की समस्या थी। मंगलवार को गौतम बौद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी किए जिसके अनुसार जिले में कोरोना से अभी तक 493 मौतें हो चुकी हैं।
बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया था कि उनकी कपंनी ने कोविडशील्ड वैक्सिन का निर्माण फिर से शुरु कर दिया है। दरअसल उनके पास कोवैक्सीन की 6 मिलियन बूस्टर डोज की खुराक पहले से मौजूद है। ऐसे में उन्होंने वयस्कों बूस्टर डोज लगाने की अपील की है।
देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं जहां मामलों में अचानक बढ़ोतरी के लिए कोरोना के XBB.1.16 वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। इसी कड़ी में डरा देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं जिनके अनुसार देश भर में कोविड-19 के XBB.1.16 वेरिएंट के कुल 610 मामले सामने आए हैं। यह सभी सैंपल्स 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं।
GT vs MI: मुंबई इंडियंस को मिली गुजरात टाइटंस से हार, बॉलर्स पर भड़के रोहित शर्मा
Ram Charan शादी के 10 साल बाद बनने जा रहे पिता, घर आने वाली है नन्ही परी