• होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना अपडेट: भारत में पिछले 24 घंटों में 3,545 नए कोविड मामले, 27 की मौत

कोरोना अपडेट: भारत में पिछले 24 घंटों में 3,545 नए कोविड मामले, 27 की मौत

कोरोना अपडेट: नई दिल्ली।  कोरोना का प्रकोप भारत में एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. दैनिक मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में पिछले पिछले 24 घंटों में 3,545 नए कोविड मामले सामने आए है और 7 मौतें दर्ज़ की गई है. वहीं इस वक्त देश में सक्रिय […]

भारत में कोरोना
  • May 6, 2022 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कोरोना अपडेट:

नई दिल्ली।  कोरोना का प्रकोप भारत में एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. दैनिक मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में पिछले पिछले 24 घंटों में 3,545 नए कोविड मामले सामने आए है और 7 मौतें दर्ज़ की गई है. वहीं इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की संख्या 19,688 हैं।

अब तक के आंकड़े

देश में कोरोना वायरस से अब तक 4,25,51,248 लोग संक्रमित हो चुके है और 5,24,002 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं अब तक 4,25,51,248 लोगों ने कोरोना को मात दी है. भारत में कोरोना की रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है और प्रतिदिन की पॉजिटिविटी रेट 1.07 प्रतिशत है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले 8 फीसदी ज्यादा बढ़े है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना

देश की राजधानी राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1365 नए केस सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि 24 घंटों में राजधानी में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही, कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल