नई दिल्ली। कोरोना वायरस एक बार फिर से देश में तेजी से पांव पसार रहा है. दैनिक मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जहां कुछ समय पहले तक एक से दो हजार तक दैनिक मामलों की संख्या थी. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,324 नए मामले दर्ज किए गए है. 2,876 लोग डिस्चार्ज हुए है और 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
कुल मामले- 4,30,79,188
सक्रिय मामले- 19,092
कुल रिकवरी- 4,25,36,253
कुल मौतें- 5,23,843
कुल वैक्सीनेशन- 1,89,17,69,346
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,520 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज़ की कोरोना से मौत भी हुई है. इसके साथ ही, राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.10 फीसदी हो गया है।
गौरतलब है कि चीन की राजधानी बीजिंग कोरोना की मार से घिरी हुई है. नागरिकों के लिए अब चीन सरकार भी कड़े प्रतिबंध लगा रही है. शनिवार के दिन बीजिंग में कई स्कूलों और सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया गया है. ऐसा दो करोड़ 20 लाख की आबादी को कोरोना से बचाने के लिए किया गया है. इस दौरान शहर के ज़्यादातर लोग कोविड-19 टेस्ट के लिए घरों से निकलें ऐसा भी प्रयास है. सरकार शंघाई जैसी स्थितियों से बीजिंग को बचाने के प्रयास में जुटी है. जहां इतने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग इसलिए की जा रही है ताक़ि शंघाई जैसे सख़्त लॉकडाउन की नौबत ना आए।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…