कोरोना अपडेट: नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ थमी है. पिछले चौबीस घंटे में देश में कोरोना के 2 हजार 897 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही 54 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. अब देश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 19 हजार 494 हो गई है। दो […]
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ थमी है. पिछले चौबीस घंटे में देश में कोरोना के 2 हजार 897 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही 54 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. अब देश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 19 हजार 494 हो गई है।
बता दें कि अब देश में रोजाना पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत हो गया है. इससे पहले मंगलवार को देश में 2,288 नए कोविड मामले सामने आए थे. वहीं, अभी तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 190.50 करोड़ से अधिक कोरोना टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों की बात करे तो पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,118 नए मामले सामने आए है. साथ में 1,015 मरीज़ ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड से एक मौत भी दर्ज की गई है. अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5,471 हो गई है।