नई दिल्ली। भारत में कोरोना की स्थिति फिलहाल अभी स्थिर बनी हुई है. पिछले कई दिनों से दैनिक मामलो की संख्या 2 हजार के करीब आ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 2259 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 20 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. बता दें कि इससे पहले 19 मई को भी लगभग 2300 कोरोना मामले सामने आए थे।
पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के नए मामलों के बाद अब भारत में कुल सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 15044 हो चुकी है. आज आए आंकड़ों की तुलना एक दिन पहले के मामलों से करें तो पिछले 24 घंटे में आए केस में मामूली गिरावट आई है. हालांकि इस दौरान मौत का आंकड़ा बढ़ा है. इससे पहले 19 मई को भी कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई थी, जो आज बढ़कर दोगुनी हो गई है. देश में अभी तक कोरोना की वजह से 5,24,323 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
बता दें कि कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिए देशभर में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान जारी है. अभी फिलहाल देश में कोरोना की तीसरी यानी बूस्टर डोज लगाई जा रही है. जिसको लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई हैं. गाइडलाइन के मुताबिक दूसरी डोज लगाने के 9 महीने बाद लोग कोरोना की बूस्टर डोज ले सकते हैं. फिलहाल देश में 1,91,96,32,518 वैक्सीन डोज दी चुकी है।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में 21 फीसदी की कमी आई है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने गुरुवार अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में बताया कि मार्च के आखिर से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. और अब उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना मामले स्थिर हो गए हैं।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…