नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21 हजार 566 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से 45 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि कोरोना के मामलो की रोजाना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.25 प्रतिशत हो गई […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21 हजार 566 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से 45 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि कोरोना के मामलो की रोजाना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.25 प्रतिशत हो गई है. इसके बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 881 पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय कोरोना केस अब 1,48,881 हो गए हैं। बुधवार की तुलना में आज यानी गुरुवार को सक्रिय मामलों में 3227 की बढ़ोतरी हुई है। दैनिक संक्रमण दर 4.25 फीसदी दर्ज की गई है। बता दें कि बुधवार को कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए थे। उसकी तुलना में आज कोरोना के 1009 ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बीते 24 घंटे में 18,294 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।
दरअसल, देश में गुरुवार को कोरोना से 45 मरीजों की जान चली गई. इन्हें मिलाकर अब तक देश में कुल 5,25,870 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी टीकाकरण अभियान में अब तक 200 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि, गुरुवार को राजस्थान में कोरोना के 246 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इसके चलते 2 लोगों की मौत हुई हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को अजमेर और बीकानेर में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत होने के साथ ही राज्य में इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9576 हो गई.