Advertisement

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 21,411 नए मामले सामने आए, 67 लोगों की हुई मौत

  नई दिल्ली। देश के 9 राज्यों केरल, तमिलनाडु, असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम लोगों की चिंता बढ़ा दी. कोरोना को लेकर लोगों के बीच डर बना हुआ हैं. पिछलें 24 […]

Advertisement
कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 21,411 नए मामले सामने आए, 67 लोगों की हुई मौत
  • July 23, 2022 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। देश के 9 राज्यों केरल, तमिलनाडु, असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम लोगों की चिंता बढ़ा दी. कोरोना को लेकर लोगों के बीच डर बना हुआ हैं. पिछलें 24 घंटे में 21,411 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि ये आंकड़े शुक्रवार की तुलना में कुछ कम हैं. बता दें कि शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 21 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

डेढ़ लाख के पार पहुंचे आंकड़े 

बता दें कि देश में पिछलें 24 घंटों में कोरोना से 67 मरीजों की मौत हुए हैं. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गई है. कोरोना के एक्टिव केस 1,50,100 तक पहुंच गए हैं. इसके साथ ही 20 हजार 726 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस चले गए हैं.

इन राज्यों में 1000 से ज्यादा मामले रिकॉर्ड

बता दें कि देश में कोरोना के महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, ओडिशा ऐसे राज्य हैं जहां 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए। अकेले बंगाल में बीते 24 घंटे में 2,486 नए केस सामने आए, 6 लोगों की मौत हुई। यहां सबसे ज्यादा 27,755 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। नए केस के मामले में अभी बंगाल टॉप पर आ गया है। इससे पहले केरल और महाराष्ट्र शीर्ष पर थे।

छह राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के पार

देश के छह ऐसे राज्य हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक हैं। इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, असम,सिक्किम, मेघालय, नागालैंड और बंगाल शामिल हैं। हिमाचल में 12.94% , असम में पॉजिटिविटी रेट- 10.83%, सिक्किम में 13.23% , मेघालय में 16.71%, नागालैंड में 10.38% और बंगाल में 16.24% रिकॉर्ड की गई। बंगाल को छोड़कर बाकी पांच राज्यों में भले ही पॉजिटिविट रेट 10 फीसदी से ज्यादा हो, लेकिन यहां रोजाना कोरोना के केस एक हजार से नीचे है।

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Advertisement