नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में फिर से तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में कुल 20 हजार 38 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से 47 नए मरीजों की मौत हुई. हालांकि, इस बीच 16 हजार 994 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना के आज के नए मामले आने के बाद देश में अब कुल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 39 हजार 79 हो गई है. जबकि रोजाना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.44 प्रतिशत हो चुका है.
बता दें कि देश में गुरुवार को कोरोना के 20,139 नए मामले सामने आए थे. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. कोरोना के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को कोरोना के मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि अब तक जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे।
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में यानी गुरुवार को कोरोना (Corona) के 2,229 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं बीमारी से चार मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थय विभाग की बुलेटिन के मुताबिक इन नए मामलों के सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले अब तक कुल मामले बढ़कर 80,12,452 हो गए. वहीं मरने वालों की संख्या 1,48,005 पर पहुंच गयी.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…