Advertisement

देश में कोरोना के 16,299 नए मामले, पॉज़िटिविटी रेट 4.58% हुई

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी एक फिर कहर बढ़ता जा रहा है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले सामने आए हैं। […]

Advertisement
देश में कोरोना के 16,299 नए मामले, पॉज़िटिविटी रेट 4.58% हुई
  • August 11, 2022 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी एक फिर कहर बढ़ता जा रहा है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 19,431 कोरोना मरीज ठीक हुए। अभी देश में 1,25,076 सक्रिय मामले हैं और दैनिक पॉज़िटिविटी रेट 4.58% है।

दिल्ली में 2,146 नए मामले

राजधानी में बुधवार को 2,146 नए मामले सामने आए हैं और 8 लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 18.73 प्रतिशत रही। बहराल 180 दिनों के बाद दिल्ली में कोविड -19 के चलते इतने लोगों की मौत हुई है। इससे पहले 13 फ़रवरी को कोरोना के कारण 12 लोगों की मौत हुई थी। ,

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 12,036 कोविड -19 की जांच की गई।बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19,75,540 हो गई है। दिल्ली में 8 मरीजों की मौत के बाद संख्या 8,205 है।

बीते दिन हुई 7 मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन 24 घंटे में 2495 नए कोरोना के मामले सामने आए। इस बीच सात मरीजों की मौत हुई। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8506 हो गई थी। राजधानी में पॉजिविटी रेट 15.41 फीसदी दर्ज की गई। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार , बीते दिनों में 1466 मरीज (24 घंटों ) इलाज के बाद ठीक हुए हैं। होम आइसोलेशन में कोरोना के 5504 मरीज हैं। दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोविड के 507 मरीज भर्ती हुए थे। बीते दिन दिल्ली में 10451 कोविड सैंपल की जांच की गई।

डॉ. सुरेश कुमार ने क्या कहा ?

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि कई सैंपल्स के जिनोम सिक्वेसिंग में ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट बीए 2.75 का पता चला है। चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण में आई बढ़ोतरी के पीछे इस नए वैरिएंट को वजह के रूप में देखा जा रहा है। अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। डॉ. कुमार ने कहा कि ओमिक्रोन का यह वैरिएंट तेजी से फैलता जा रहा है और टीका लगने के बाद भी यह लोगों को बीमार कर सकता है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement