कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 18930 नए केस, 35 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछलें दिन के मुकाबले कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 930 नए केस सामने आए हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या में भी कल के मुकाबले ज्यादा मौत हुई है. […]

Advertisement
कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 18930 नए केस, 35 की मौत

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 7, 2022 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछलें दिन के मुकाबले कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 930 नए केस सामने आए हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या में भी कल के मुकाबले ज्यादा मौत हुई है. कोरोना संक्रमण से आज 35 मरीज़ों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के 4 करोड़ 35 लाख 66 हज़ार 739 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. 5 राज्य जिसमें सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं वो महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, बंगाल और कर्नाटक हैं. पिछले 24 घंटे कोरोना के केरल में 4113, महाराष्ट्र में 3142, तमिलनाडु में 2743, बंगाल में 2352 और कर्नाटक में 1127 मामले सामने आए है.

वैक्सीनेशन का आंकड़ा

बता दें कि, रिकवरी के आंकड़े पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में 14 हजार 650 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. जिसके बाद अब तक 4 करोड़ 29 लाख 21 हजार 977 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वैक्सीन की 1144489 डोज लगा दी गई हैं. जिसके बाद अब तक 198 करोड़ 33 लाख 18 हजार 772 टीकाकरण हो चुका है।

महाराष्ट्र में कोरोना

देश में इस समय कोरोना का नया सब वेरिएंट चिंता का विषय बना हुआ है. अब तक देश के 10 राज्यों में इस वेरिएंट के कुल 69 मामले मिल चुके हैं. वहीं, देश में कोरोना के मामले भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में अब भी कोरोना मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 3142 नए मामले सामने आए, इस दौरान लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9. 72 फीसदी हो गया है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

 

Advertisement