मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के भीतर जानलेवा कोरोना वायरस के 1648 नए केस सामने आए हैं, जो कल के मामलों की तुलना में 133 केस कम हैं. बीतें दिन कोरोना से दो की मौत हुई हैं. हालांकि मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई थी. जबकि मुंबई में सोमवार को 1781 केस दर्ज किए गए थे. डरने वाली बात यह है कि मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है. यानी शहर में 8131 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें से 1648 नमूने पॉजिटिव पाए गए. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.
बता दें कि मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की तरफ से जानकारी दी गई है कि महानगर में अब तक कोरोना के जितने नए मामले सामने आए. इन मामलों से कोरोना की संख्या बढ़कर 10 लाख 98 हजार 461 तक पहुंच गई है. बीएमसी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि अब तक यहां कोरोना से 19 हजार 588 लोगों की जान जा चुकी है. जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें एक 82 साल का पुरुष और एक 65 साल की महिला है. जो शुगर, ब्लड प्रेशर और हार्ट जैसी बीमारियों से पीड़ित थे. मुंबई में अब एक्टिव केस बढ़कर 13 हजार 501 हो गए हैं. खबरों के मुताबिक 1781 नए मामलों में से केवल 91 को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी, जिनमें से 17 को ऑक्सीजन पर रखा गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 3,260 नए मामले सामने आए, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई. इन नए मामलों में मुंबई में सामने आए 1,648 मामले शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,45,022 और मृतकों की संख्या 1,47,892 हो गई. प्रदेश में एक दिन पहले सामने आये कोविड-19 के 3,659 मामलों की तुलना में बुधवार को 399 कम मामले सामने आये. राज्य में तीन और मरीजों की मौत हो गई. जिनमें से दो मरीजों की मौत मुंबई में और एक मरीज की मृत्यु रायगढ़ में हुई.
वर्तमान में महाराष्ट्र में 24,639 उपचाराधीन मामले हैं, जिसमें राज्य में सबसे अधिक 13,501 मामले मुंबई में हैं, जबकि ठाणे में 5,621 मरीज हैं. इसमें कहा गया है कि 3,533 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ ही महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 77,72,491 हो गई है. महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 97.83 फीसदी है. मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…