नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछलें दिन के मुकाबले कोरोना के आंकड़ों में उछाल आया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 159 नए केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से 28 मरीज़ों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के बाद अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लााख 15 हजार 212 मामले हो गए हैं. वहीं, डेली पॉजिटिवटी रेट 3.56 हो गया है. बता दें कि इस दौरान 15 हजार 394 मरीज कोरोना से ठीक भी होकर निकले हैं. अगर मंगलवार के आंकड़ों को देखें तो देश में 13 हजार 084 मामले दर्ज हुए थे जो आज के मुकाबले कम हैं और इस दौरान 24 लोगों की मौत हुई थी.
बता दें कि कोरोना मामलों के कुल आंकड़ों पर नज़र डालें तो देश में अब तक 4 करोड़ 35 लाख 47 हजार 809 लोग कोरोना से संक्रमित हुए. वहीं, 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की जान गई. रिकवरी के आंकड़े को देखें तो ये संख्या 4 करोड़ 29 लाख 07 हजार 327 के पार पहुंच गया है. वहीं, देश में टीकाकरण की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 9 लाख 95 हजार 810 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है. वहीं अब तक कुल 198 करोड़ 20 लाख 86 हजार 763 टीकाकरण हो चुका है.
दिल्ली में 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के नए 615 मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 3 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई. इसके साथ ही संक्रमण दर 3.79 प्रतिशत तक पहुंच गई है वहीं, पिछलें 24 घंटे में 15829 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 615 पॉजिटिव मामले सामने आए.
कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह रिहा कर दिया…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…