Advertisement

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे 16,047 नए मामले सामने आए, 54 लोगों की मौत

  नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। देश में आज कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 19,539 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। बता दें कि बीते दिन कोरोना […]

Advertisement
कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे 16,047 नए मामले सामने आए, 54 लोगों की मौत
  • August 10, 2022 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। देश में आज कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 19,539 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। बता दें कि बीते दिन कोरोना से 54 लोगों की मौत भी हुई है।

देश में आज 16,047 मामले

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में आज कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 19,539 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 1,28,261 पहुंच गए हैं। वहीं संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत है।

बढ़ रहे कोरोना के मामले

वहीं कल यानी मंगलवार के मुकाबले संक्रमितों की संख्या पर नजर डाले तो कल यानी 9 अगस्त को देश में संक्रमितों के 12,751 मामले आए थे. उससे एक दिन पहले यानी आठ अगस्त को 16167 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात अगस्त 18,738 नए मामले, 6 अगस्त 19,406 नए मामले, 4 अगस्त को 19,893 नए मामले और 3 अगस्त को 17,135 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

राजधानी दिल्ली में कोरोना केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 2495 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस बीच सात मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8506 हो गई है. राजधानी में पॉजिविटी रेट 15.41 फीसदी दर्ज की गई. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1466 मरीज इलाज के बाद ठीत हुए हैं. होम आइसोलेशन में कोरोना के 5504 मरीज हैं. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोविड के 507 मरीज भर्ती हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10451 कोविड सैंपल की जांच की गई है.

प्रियंका गांधी हुई संक्रमित

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा फिर से एक बार कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिेये से दी है। प्रियंका गांधी ने बताया कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह आइसोलेशन में हैं और सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रख रही हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement