कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के 12781 नए मामले, 18 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 12,781 नए केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है. नए आंकड़ों के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 76,700 तक […]

Advertisement
कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के 12781 नए मामले, 18 की मौत

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 20, 2022 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 12,781 नए केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है. नए आंकड़ों के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 76,700 तक पहुंच चुकी है. जो देश के लिए एक बड़ी चिंता की बात है. रविवार के आकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना के 12,899 नए मामले सामने आए थे, वहीं 15 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी. जबकि शुक्रवार को 13,216 केस सामने आए थे। बीते 7 दिन में ही 66 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

कोरोना के नए आंकड़े

बता दें कि कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक 43,311,049 संक्रमित हो चुके है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 524,873 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 78,276 पर पहुंच गई है. वहीं, मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.62 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 42,707,900 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

कहां है अधिक केस

गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा 4004 नए मामले मिले महाराष्ट्र में 3 हजार से भी ज्यादा कोरोना मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 23,746 और पॉजिटिविटी रेट 9.57% पाया गया। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 4004 मामले सामने आए और एक की जान गई। शनिवार को महाराष्ट्र में 3883 और केरल में 3253 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement