नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 12,781 नए केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है. नए आंकड़ों के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 76,700 तक पहुंच चुकी है. जो देश के लिए एक बड़ी चिंता की बात है. रविवार के आकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना के 12,899 नए मामले सामने आए थे, वहीं 15 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी. जबकि शुक्रवार को 13,216 केस सामने आए थे। बीते 7 दिन में ही 66 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक 43,311,049 संक्रमित हो चुके है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 524,873 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 78,276 पर पहुंच गई है. वहीं, मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.62 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 42,707,900 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा 4004 नए मामले मिले महाराष्ट्र में 3 हजार से भी ज्यादा कोरोना मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 23,746 और पॉजिटिविटी रेट 9.57% पाया गया। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 4004 मामले सामने आए और एक की जान गई। शनिवार को महाराष्ट्र में 3883 और केरल में 3253 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें :
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…