नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना का ख़तरा बढ़ रहा है जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दे दी है. बता दें पिछले 24 घंटों में देश भर में 5,335 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं. इस समय दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 25% के पार हो गया है जो अपने आप में चिंता का विषय है. बीते दिन दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 509 नए मामले दर्ज़ किए गए. दिल्ली में इस समय 26.54% कोरोना रेट है जो पिछले 15 महीनों में सबसे उच्च है. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी लोग लगातार कोरोना प्रोटोकॉल्स की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसे लेकर अब स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी भी जारी कर दी है.
सार्वजनिक जगहों, बाजारों, पार्क और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अधिकतर लोग मास्क के बिना ही दिखाई दे रहे हैं. इसे बड़ा खतरा पैदा हो रहा है. इस माहौल को देखते हुए डॉकटरों ने भी चेतावनी दे दी है जहां डॉक्टर्स का कहना है कि यदि लापरवाही इसी तरह जारी रही तो वायरस म्यूटेट कर लोगों में गंभीर संक्रमण पैदा कर सकता है. दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को भांपते हुए पहले ही अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया है. इसी के साथ सार्वजानिक स्थानों पर भी मास्क अनिवार्य करने की जरूरत है जिसमें फिलहाल के लिए ढिलाई दी गई है.
बता दें, इस समय देश में कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16 तेजी से फ़ैल रहा है जिसके लक्षणों में सांस संबंधी बीमारियां, सिरदर्द, गले में खराश, नाक बंद होना, बुखार और मांसपेशियों में दर्द आदि शामिल है. इसका असर पाचन तंत्र पर भी देखने को मिल रहा है जिससे प्रभावित होने के बाद व्यक्तियों में डायरिया भी होने की आशंका जताई जा रही है.
इस नए वैरिएंट से भी बचने के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क जैसे कोरोना प्रोटोकॉल; का पालन करने की बात कही गई है. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन को भी जरूरी बताया गया है साथ ही उन सभी लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज़ लगवाने की सलाह दी गई है जिन्होंने अब तक तीसरी डोज़ नहीं ली है. इससे वह ज़्यादा से ज़्यादा खुद को कोरोना से बचा पाएंगे.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…