नई दिल्ली। देश में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है। कुछ दिन पहले इसकी रफ्तार धीमी थी लेकिन अब इसकी रफ्तार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13216 केस सामने आए जोकि शुक्रवार की तुलना में 2.9% ज्यादा है। देश में कोरोना के कुल केसों की संख्या 4,32,83,793 हो गयी है।
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलें महाराष्ट्र से सामने आये हैं। यहां पर 4,165 कोविड केस मिले हैं। दूसरे नम्बर पर केरल में सबसे ज्यादा 3,162 केस, फिर दिल्ली में 1,797, हरियाणा में 689 और कर्नाटक में 634 मामले सामने आए हैं। पिछलें 24 घंटे में कुल 5,19,903 सैंपलों कि जांच किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड के नये केसों में इन पांच राज्यों से ही सबसे ज्यादा 79.05 फिसद केस मिले हैं। महाराष्ट्र में ही अकेले 31.51% केस सामने आए। देश में पिछले 24 घंटे में 23 लोगो ने अपनी जान गंवाई। अब मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गई है।
हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे कुल 14,99,824 लोगो को कोविड वैक्सीनेशन किया गया है। अब देश में कुल कोविड वैक्सीनेशन की संख्या 1,96,00,42,768 हो गई है।
आईसीएमआर और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के अध्ययन में विशेषज्ञों का कहना है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीके का प्रभाव बढ़ाती है। अध्ययन में कहा गया है कि सीरियन हैमस्टर मॉडल (मनुष्य से जुड़ी बीमारियों का अध्ययन करने वाले पशु मॉडल) में डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीकाकरण की दो-तीन खुराक के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सीन (Covaccine) से मिलने वाली सुरक्षात्मक क्षमता तथा ओमीक्रोन के स्वरूपों के खिलाफ इसके प्रभाव का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन के नतीजे पिछलें दिनो बायोआरक्सिव में प्रकाशित हुए।
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…