Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना: अब कोविड का सबसे आम लक्षण बुखार नहीं, जानिए- ताज़ा स्टडी की बड़ी बातें

कोरोना: अब कोविड का सबसे आम लक्षण बुखार नहीं, जानिए- ताज़ा स्टडी की बड़ी बातें

नई दिल्ली। कोरोना के लक्षणों में बदलाव होता दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक अब बुखार (Fever) होना कोविड का सबसे आम लक्षण नहीं है बल्कि गले में खराश (Sore Throat) का होना है. तकरीबन 17,500 लोगों पर की गई स्टडी के आंकड़ों के मुताबिक अब कोविड-19 का सबसे पहला लक्षण गले में खराश होना […]

Advertisement
कोरोना: अब कोविड का सबसे आम लक्षण बुखार नहीं, जानिए- ताज़ा स्टडी की बड़ी बातें
  • July 16, 2022 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कोरोना के लक्षणों में बदलाव होता दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक अब बुखार (Fever) होना कोविड का सबसे आम लक्षण नहीं है बल्कि गले में खराश (Sore Throat) का होना है. तकरीबन 17,500 लोगों पर की गई स्टडी के आंकड़ों के मुताबिक अब कोविड-19 का सबसे पहला लक्षण गले में खराश होना बन गया है. जॉय कोविड ​​अध्ययन के अनुसार, दूसरे नंबर पर सिरदर्द (Headache) और नाक बंद होने (Blocked Nose) के लक्षण सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं.

कोरोना महामारी की शुरुआत में बुखार होना या गंध की कमी जैसे आम लक्षणों में से एक माने जाते रहे है. अब ये लक्षण सबसे कम दर्ज किए गए हैं. नए आंकड़ों के अनुसार, किसी व्यक्ति में कोरोना की पहचान करने के लिए गले में खराश अब मुख्य लक्षण बन गया है. इस स्टडी में खांसी, कर्कश आवाज, छींकना, थकान और मांसपेशियों में दर्द को भी सामान्य लक्षणों के रूप में बताया गया है.

कोविड अभी भी बड़े पैमाने पर मौजूद

जॉय हेल्थ स्टडी के सह-संस्थापक और प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने बताया कि कोरोना देश की आबादी में अभी भी बड़े पैमाने पर मौजूद है. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास इस समय कोई सर्दी जैसा लक्षण है, तो ये ठंड के रूप में कोरोना होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कई कोविड सह-वेरिएंट अभी भी अस्तित्व में मौजूद हैं, जैसे कि ओमिक्रान, वेरिएंट BA.2, BA.4 और BA.5 आदि. पहले संक्रमित होने वाले लोगों को ये फिर से अपनी चपेट में ले सकते हैं. वहीं डब्ल्यूएचओ के विशेष दूत डॉ. डेविड नाबरो ने कहा है कि कोविड-19 लगातार बड रहा है. उन्होंने कहा कि यह वायरस लगातार विकसित होने और बदलने में सक्षम है.

ये हैं अब कोविड-19 के टॉप-5 लक्षण

उन्होंने आगे कहा कि ये हमारी प्रतिरक्षा सुरक्षा को तोड़ सकता है, और इसीलिए मामलों की संख्या बढ़ रही है. इस स्टडी के अुनसार पिछले सप्ताह में 17,500 लोगों पर किए गए परीक्षण में ये पांच लक्षण सबसे ऊपर निकल कर आए हैं- गले में खराश, सिरदर्द, बंद नाक, खांसी नहीं कफ, बहती नाक. इन लक्षणों के बाद अन्य लक्षण मिल रहे हैं.

खराब फॉर्म के बावजूद रोहित के आगे निकले कोहली, 2020-2022 में बनाया सबसे ज्यादा रन

 विराट कोहली जल्द करेंगे वापसी, पूर्व दिग्गज ने बताया हिट होने का बेहतरीन तरीका

Advertisement