Advertisement

Corona New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट मिलने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री कर सकते हैं समीक्षा बैठक

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत के कुछ राज्यों में 18 दिसंबर को कोविड-19 मामलों में ताजा वृद्धि और नए जेएन.1 सब-वेरिएंट के पहले मामले का पता चलने पर राज्यों को सलाह जारी की है. कोरोना के नए वेरिएंट मिलने पर सरकार पूरी तरह से सतर्क दिख रही है. इसको लेकर 19 दिसंबर को […]

Advertisement
Corona New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट मिलने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री कर सकते हैं समीक्षा बैठक
  • December 19, 2023 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत के कुछ राज्यों में 18 दिसंबर को कोविड-19 मामलों में ताजा वृद्धि और नए जेएन.1 सब-वेरिएंट के पहले मामले का पता चलने पर राज्यों को सलाह जारी की है. कोरोना के नए वेरिएंट मिलने पर सरकार पूरी तरह से सतर्क दिख रही है. इसको लेकर 19 दिसंबर को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री समीक्षा बैठक कर सकते हैं।

कर्नाटक में 60 वर्षीय लोगों के लिए मास्क अनिवार्य

इस बैठक में आईसीएमआर, नीति आयोग, स्वास्थ्य मंत्रालय और टास्क फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. इसी बीच कर्नाटक में 60 वर्ष और उसके ऊपर के लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट का नया मामला केरल में सामने आया है. राज्य सरकारों को भेजे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने देश में कोविड की स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए रखने को कहा है।

18 दिसंबर को कोविड के 1,828 मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकारों के बीच लगातार सहयोगात्मक कार्यों की वजह से हम कोविड के फैलने पर नियंत्रण बनाए रखने में सक्षम हुए हैं. वहीं भारत में 18 दिसंबर को कोविड-19 वायरस के 1,828 मामले दर्ज किए गए. केरल में मामलों की संख्या सबसे ज्यादा 1,634 है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement