नई दिल्ली. देश भर थम रही कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक चिंताजनक खबर आ रही है कि साउथ अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग में नया वैरिएंट B.1.1.529 मिला है जिसे बहुत खतरनाक माना जा रहा है. इसको लेकर केंद्र ने राज्यों को अलर्ट भेजा है और इन देशों से आने वाले यात्रियों की जांच […]
नई दिल्ली. देश भर थम रही कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक चिंताजनक खबर आ रही है कि साउथ अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग में नया वैरिएंट B.1.1.529 मिला है जिसे बहुत खतरनाक माना जा रहा है. इसको लेकर केंद्र ने राज्यों को अलर्ट भेजा है और इन देशों से आने वाले यात्रियों की जांच करने और उन पर निगरानी रखने को कहा गया है.
वैश्विक स्तर पर कोरोना के नए वैरिएंट की आहट मिल रही है. दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में यह नया वैरिएंट पाया गया है. दक्षिण अफ्रीका में अब तक 100 लोग इस नए वैरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका की द नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्यूनिकेबल डिजीस (NICD) के मुताबिक यह संक्रामक हो सकता है. NICD ने बताया कि इस नए कोरोना वायरस वैरिएंट का नाम है B.1.1.529. दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने NGS-SA के सदस्य सरकारी प्रयोगशालाओं और निजी प्रयोगशालाओं को तत्काल जीनोम सिक्वेंसिंग करने की सलाह दी है, जिससे इस वैरिएंट के घातक प्रभाव के बारे में पता चल सके.
"Imperative that all int'l travellers travelling from & transiting through these nations & incl other 'at risk' nations indicated in revised guidelines for int'l arrivals are subjected to rigorous screening &testing. Their contacts must also be tracked & tested," reads the letter
— ANI (@ANI) November 25, 2021
कोरोना के नए वैरिएंट B.1.1.529 की दस्तक से भारत में भी चिंता बढ़ने लगी है. भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र साशित प्रदेशों को अंतराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों की जांच करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
विशेषकर दक्षिण अफ्रीका, बोत्स्वाना और हांगकांग की यात्रा करने वालों पर. इनके सैंपल को तत्काल INSOCAG जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाना चाहिए.
कोरोना के इस वैरिएंट पर B.1.1.529 लंदन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स कहना है कि यह वैरांट वैक्सीन को मात देने की भी क्षमता रखता है. वहीं, इंपीरियल कॉलेज के वायरोलॉजिस्ट डॉ. टॉम पीकॉक ने वेरिएंट के उत्परिवर्तन के संयोजन को बेहद खतरनाक बताया है. उन्होंने चेतावनी दी कि बी.1.1.529 वेरिएंट अब तक मिले सभी वेरिएंट में सबसे खतरनाक हो सकता है.