Corona New Record in India: कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में कोविड-19 के 32 हजार केस, 606 लोगों की मौत

Corona New Record in India: स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 9 लाख 68 हजार 876 है, जिसमें 24 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से अबतक 6,12,815 लोग ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
Corona New Record in India: कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में कोविड-19 के 32 हजार केस, 606 लोगों की मौत

Aanchal Pandey

  • July 16, 2020 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: देश में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 32 हजार 695 नए मामले सामने आए हैं जबकि 606 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 9 लाख 68 हजार 876 है, जिसमें 24 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से अबतक 6,12,815 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 3,31,146 केस हैं. देश में अबतक 12739490 करोड़ एक्टिव केस हैं.

देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना के केस हैं. राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27500 पार कर गया है जबकि राज्य में अबतक 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि डेढ़ लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी 1.12 लाख से ज्यादा है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडू है जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.5 लाख के पार हो गया है. यहां कुल मरीजों की संख्या 1,51,820 है जहां 2167 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 47000 है. हालांकि तमिलनाडू में भी 1 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर है. हालांकि यहां कोरोना की रफ्तार थम गई है. दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,17000 लाख है जिनमें से 3487 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 95 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. राजधानी नें कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 18 हजार है. गुजरात चौथा राज्य है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हें. राज्य में 44,552 केस हैं जिनमें से 2079 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 31286 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

Coronavirus Outbreak In India: भारत में कोरोना का कहर जारी, महाराष्ट्र में 7975 नये केस आये सामने

Corona vaccine initiated in India: भारत में कोरोना की दवा का मानव ट्रायल शुरू, जल्द मार्केट में आ सकती है कोविड- 19 की दवा

Tags

Advertisement