कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटों में 2451 नए मामले, 54 की मौत

नई दिल्ली: भारत में एकबार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संसद में दोगे 2,451 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 30 लाख 52 […]

Advertisement
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटों में 2451 नए मामले, 54 की मौत

Girish Chandra

  • April 22, 2022 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: भारत में एकबार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संसद में दोगे 2,451 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 30 लाख 52 हजार 425 हो गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामले बढ़कर 14,421 हो गए हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 54 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मरने वालों की संख्या 5,22,116 हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक हफ्ते में कुल संक्रमण का दर 0.03 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट 98.76% है। वहीं 24 घंटे में एक्टिव कोविड-19 केसलोड में 808 मामले की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.53% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.43 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कोरोना से 4 महीने के बच्चे की हालत नाजुक

देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना की नए मरीज मिल रहे हैं और इसके एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3000 के पार चली गई है जो काफी चिंता का विषय है। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना के 7 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 2 बच्चे भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एक बच्चा 4 महीने का ही है. उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 962 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब राजधानी में कोरोनावायरस के किसी व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement