• होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र : कोरोना ने उड़ाई सरकार की नींद, सीएम उद्धव ने लोगों से की ये अपील

महाराष्ट्र : कोरोना ने उड़ाई सरकार की नींद, सीएम उद्धव ने लोगों से की ये अपील

मुंबई: मुंबई में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. राज्य सरकार जब भी कोरोना की पाबंदियों से लोगों को राहत देने की बात कहती है, तभी मामले अचानक बढ़ने लगते है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों के मास्क पहने की […]

महाराष्ट्र
inkhbar News
  • May 27, 2022 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई: मुंबई में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. राज्य सरकार जब भी कोरोना की पाबंदियों से लोगों को राहत देने की बात कहती है, तभी मामले अचानक बढ़ने लगते है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों के मास्क पहने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में साप्ताहिक और मासिक संक्रमण की दर 1.59 फीसद है और मुंबई और पुणे में कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 52.79 फ़ीसदी हो गई है. आसपास के इलाके जैसे थाने , रायगढ़ और पालघर जिलों में भी मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सीएम उद्धव ने बताया कि राज्य में फिलहाल केवल एक मरीज वेंटिलेटर पर है जबकि 18 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों की भर्ती होने की संख्या कम जरूर है लेकिन कोरोनावायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोग सावधानी बरतें और मास्क पहने।

बुधवार को सामने आए 470 नए मामले

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 470 नए मरीज मिले, जबकि मंगलवार को 329 मरीज मिले। बात करें टीकाकरण की तो अभी तक18 साल से अधिक उम्र के 92.27% लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है।

मुंबई में भी कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ने लगे है. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 500 के आंकड़े को पार कर गई. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 511 नए केस मिले है, जिसमें अकेले मुंबई में 350 मरीज मिले। बता दें 102 दिन बाद मुंबई में कोरोना के इतने मरीज मिले हैं.इसमें पहले 12 जनवरी को कोरोना के 350 मरीज मिले थे. हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना के नए मामले और मौतों के मामले में कोई वृद्धि नहीं हुई है।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार