नई दिल्ली : New Delhi Corona Infection : देशभर मे कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. अब आम लोगों के साथ-साथ कई राजनेता भी संक्रमित हो चुके हैं. इस कड़ी में असम के राज्यपाल जगदीश मुखी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को ही उनके संक्रमित होने की पुष्टि […]
Corona Infection : देशभर मे कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. अब आम लोगों के साथ-साथ कई राजनेता भी संक्रमित हो चुके हैं. इस कड़ी में असम के राज्यपाल जगदीश मुखी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को ही उनके संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.
फिलहाल वे अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं. लेकिन उन्हें लेकर अभी यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि वे वैक्सीन की दोनो डोज लेने के बाद पॉजिटिव हुए हैं, या उन्होने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है.
कोरोना की नई लहर में अब तक कई राजनेता संक्रमित हो चुके हैं. इस लिस्ट में कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई कैबिनेट मंत्रियों का नाम शामिल है. गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय, सांसद मनोज तिवारी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी. समेत अन्य कई बड़े नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.