कोरोना संक्रमण: भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,994 नए केस, 16 हजार के पार हुए सक्रिय मामले

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 2,994 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 16,354 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 2,095 नए मामले सामने आए थे।

कोरोना से 9 लोगों की गई जान

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 वायरस से देश में 9 लोगों की जान गई है। अपडेट किए आकंड़ों के साथ अब कोराना से मरने वालों की कुल संख्या 5,30,876 हो गई है। वहीं, ताजा संक्रमण के मामलों के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 4,47,18,781 हो गए हैं।

98.77% है कोविड-19 रिकवरी रेट

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.09 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.03 प्रतिशत है। इसके साथ ही बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अभी तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 220.66 करोड़ कोविड-19 की खुराक दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

corona cases in indiCorona In India latest newsCorona In India newscorona updatecorona viruscoronaviruscoronavirus cases in indiacovid 19Covid Cases in Indiacovid in india national news hindi news
विज्ञापन