तिरुपति: आंध्र प्रदेश में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. राज्य के सबसे बड़े तिरुपति मंदिर में कई पुजारी समेत 743 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कम से कम 743 कर्मचारियों समेत भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के कुछ पुजारी के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. यही नहीं कोरोना की वजह से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के तीन कर्मचारियों की मौत भी हो गई है.
टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने रविवार को बताया कि 11 जून के बाद 743 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें तीन कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. उन्होंने ये भी बताया कि 402 कर्मचारी अब तक कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं जबकि 338 का विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में इलाज चल रहा है. भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर का संचालन टीटीडी के पास है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते ढाई महीने तक बंद रखने के बाद 11 जून को मंदिर आम लोगों के लिए दोबारा खोला गया था. अनिल सिंघल ने मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही उन रिपोर्ट का भी खंडन किया, जिनमें लॉकडाउन के बाद खजाना भरने के लिए टीटीडी द्वारा मंदिर को खोले जाने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि इस प्राचीन मंदिर को श्रद्धालुओं की मांग पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू नियमों के सख्ती से अनुपालन के साथ खोला गया था लेकिन तमाम एहतियात बरतने के बावजूद कर्मचारी और पुजारी कोरोना संक्रमित हो गए.
टीटीडी के मुताबिक संक्रमित कर्मचारियों और पुजारियों को श्रीनिवास निवासम, विष्णु निवासम, पद्मावती निलयम और टीटीडी के स्वामित्व वाले अन्य गेस्ट हाउसों के अलावा आरयूआईए अस्पताल और श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल तिरुपति में भर्ती किया गया है.
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 10 हज़ार 820 केस मिले जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2.27 लाख तक पहुंच गई है. राज्य में अबतक कोरोना से करीब 2 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
Amit Shah Tests Corona Negative: गृह मंत्री अमित शाह ने दी कोरोना को मात, मनोज तिवारी ने दी जानकारी
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…