Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा नए मामले, 15 की मौत

कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा नए मामले, 15 की मौत

नई दिल्ली।  देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे है. बीतें कुछ दिनों से रोजाना कोरोना के 8 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. सरकार ने पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिनमें यही ट्रेंड देखने को मिला है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना […]

Advertisement
  • June 15, 2022 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली।  देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे है. बीतें कुछ दिनों से रोजाना कोरोना के 8 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. सरकार ने पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिनमें यही ट्रेंड देखने को मिला है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,822 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है. इस आंकड़े के बाद देश में कुल सक्रिय केस 53,637 के पार पहुंच गए है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीतें 24 घंटे में 5,718 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज हुए. नए कोरोना केस के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,45,517 तक पहुंच चुकी है, वहीं कुल रिकवरी 4,26,67,088 हैं. कोरोना से मरने वालों लोगों की संख्या 5,24,792 तक पहुंची है. देश में वैक्सीनेशन का भी कार्य तेजी से चल रहा है. अब तक 1,95,50,87,271 कुल वैक्सीनेशन हो चुका है।

मुंबई में भी बिगड़ रही स्थिति

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की कोरोना के मालले में बात करें तो यहां मंगलवार रात तक 1,724 कोविड मरीज मिले थे. पूरे महाराष्ट्र राज्य में मिले 2956 कोरोना के मरीजों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी मुंबई की ही थी. प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 18 हजार के करीब हो गई है. राज्य में ओमिक्रॉन का BA.5 सब वैरिएंट चिंता की वजह का विषय बना हुआ है. ठाणे में दो मरीजों में यह वैरिएंट मिला है. इसमें 25 साल की महिला और 32 साल का शख्स शामिल है. दोनों ने कोविड का टीका भी लगवाया हुआ था, बावजूद इसके वे संक्रमित हो गए।

दिल्ली में बढ़ रहे मामले

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के नए केसों के साथ-साथ संक्रमण दर भी बढ़ रही है और 6.50 फीसदी तक पहुंच गई है. दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1,118 नए मरीज मिले. यह आंकड़ा बीतें दिन के मुकाबले 82 फीसदी ज्यादा था. यह लगातार पांचवा ऐसा दिन था जब दिल्ली में 600 से ज्यादा नए मरीज सामने आए. सोमवार को दिल्ली में 614 मरीज मिले थे. 10 मई के बाद एक दिन में इतने मरीज सामने आए हैं. 10 मई को भी 1118 मरीज सामने आए थे.

यह भी पढ़े-

केंद्र देगा 10 लाख नौकरियां, योगी सरकार UP पुलिस में करेगी 40 हजार भर्तियां


Advertisement