Corona in Karnataka: कर्नाटक, Corona in Karnataka: कर्नाटक में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 40 हजार नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही अकेले बेंगलुरु में 24 हज़ार नए केस आए हैं, जबकि बीते दिन राज्य में कोरोना के 41,457 मामले […]
कर्नाटक, Corona in Karnataka: कर्नाटक में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 40 हजार नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही अकेले बेंगलुरु में 24 हज़ार नए केस आए हैं, जबकि बीते दिन राज्य में कोरोना के 41,457 मामले आए थे और बेंगलुरु में 25 हज़ार केस आए थे. इसके साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 18.80% हो गया है.
Daily new cases hover around 40k today in Karnataka:
◾New cases in State: 40,499
◾New cases in B'lore: 24,135
◾Positivity rate in State: 18.80%
◾Discharges: 23,209
◾Active cases State: 2,67,650 (B'lore- 184k)
◾Deaths:21 (B'lore- 05)
◾Tests: 2,15,312#COVID19 #Omicron— Dr Sudhakar K (@DrSudhakar_) January 19, 2022
दक्षिण राज्यों की बात करें तो इस समय कोरोना सबसे ज्यादा केरल और कर्नाटक में ही अपना कहर बरपा रहा है. केरल में भी 24 घंटों में कोरोना के 34 हज़ार नए मामले सामने आए हैं.
केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 34,199 नए केस सामने आए हैं, जबकि राज्य में 49 मौतें हुई हैं. बीते दिन केरल में कोरोना के 28,481 नए केस सामने आए थे और 39 मौते हुई थी, बुधवार को केरल में कोरोना के मामले और मौतों का आंकड़ें दोनों में बढ़त देखने को मिल रही है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हेड ऑफ इमरजेंसीस डॉ. माइकल रयान ने कोरोना पर कहा कि वायरस को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन वैक्सीनेशन और दवाओं की मदद से इस महामारी से निजाद पाया जा सकता है. माइकल रयान ने आगे कहा कि जिस गति से दुनिया भर में वैक्सीनेशन हो रहा है, अगर आगे भी इसी गति से काम होता रहा तो इस साल यह महामारी खत्म हो जाएगी.’