Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Corona in India : RT-PCR रिपोर्ट के बिना भारत में No Entry, 6 देशों के लिए शख्त सरकार

Corona in India : RT-PCR रिपोर्ट के बिना भारत में No Entry, 6 देशों के लिए शख्त सरकार

नई दिल्ली : नए साल की ख़ुशी के बीच कोरोना का बड़ा ख़तरा भी पूरी दुनिया के लोगों में बना हुआ है. आने वाले साल कोरोना की नई लहर भारत में भी दस्तक दे सकती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो जनवरी के अगले 40 दिन भारत के लिए बेहद संवेदनशील हैं. विदेशी यात्रियों पर शख्त […]

Advertisement
Corona Update
  • January 1, 2023 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : नए साल की ख़ुशी के बीच कोरोना का बड़ा ख़तरा भी पूरी दुनिया के लोगों में बना हुआ है. आने वाले साल कोरोना की नई लहर भारत में भी दस्तक दे सकती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो जनवरी के अगले 40 दिन भारत के लिए बेहद संवेदनशील हैं.

विदेशी यात्रियों पर शख्त सरकार

पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए ये अनुमान लगाए जा रहे हैं. क्योंकि चीन और बाकी मध्य एशिया में कोरोना की नई लहर पहले से ही अपना प्रकोप दिखा रही है. इसे देखते हुए भारत सरकार पहले से ही अलर्ट हो गई है जिसे देखते हुए सरकार ने जहां कुछ सख्त कदम भी उठाए हैं. ये नियम आज से लागू होंगे. बता दें, 1 जनवरी 2023 यानी आज नए साल से भारत में इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर एयर सुविधा लागू की गई है. चीन समेत दुनिया भर के छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. यानी बिना नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड किए ये विदेशी यात्री भारत में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

नया साल में नए नियम

गौरतलब है कि सरकार ने जिन देशों के यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर अनिवार्य किया है उनमें चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड का नाम शामिल हैं. दूसरी ओर शनिवार को कर्नाटक सरकार ने शनिवार को उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं. नई गाइडलाइन में हाई रिस्क वाले देशों से आने वालों के सभी यात्रियों के लिए आगमन 7 दिनों का होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया गया है. एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री यदि किसी तरह के लक्षण से पीड़ित हैं तो उसे तुरंत कोविड सेंटर इलाज के लिए भेजा जाएगा.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement