नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना के नौ मामले सामने आए हैं। इनमें से 8 मरीज ऑक्सीजन बेड पर भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना के सभी मरीजों के नमूने जिनोम अनुक्रम के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में हर दिन संक्रमण के औसतन 3-4 मामले देखने को मिल रहे […]
नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना के नौ मामले सामने आए हैं। इनमें से 8 मरीज ऑक्सीजन बेड पर भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना के सभी मरीजों के नमूने जिनोम अनुक्रम के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में हर दिन संक्रमण के औसतन 3-4 मामले देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया है कि सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित प्रसार से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सभी अस्पतालों में जरूरत के आधार पर बिस्तर मौजूद हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स ने कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार मरीजों के प्रत्येक रोगी वार्ड में दो बिस्तर निर्धारित करने के आदेश दिया है। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव लालवानी ने आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि एम्स के आपातकालीन विभाग में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसे देखते हुए गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए सी 6 वार्ड में नामित क्यूबिकल बनाने का फैसला लिया गया।
इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में अतिरिक्त दो-दो बिस्तर को आरक्षित करने का निर्णय किया गया है। इस फैसले के अधीन एबी-1, सी-1, डी-1, एबी-2, सी-2, डी-2, एबी-4, सी-4, डी-4, एबी-6, डी-6, एबी-7, पल्मोनरी मेडिसिन और जेरियाट्रिक मेडिसिन वार्ड के अलावा मातृ एवं शिशु ब्लॉक, बाल चिकित्सा, बाल चिकित्सा सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, सर्जिकल अनुशासन विभागों के लिए सर्जिकल ब्लॉक में बिस्तर रखे जाएंगे। यह बिस्तर ड्यूटी अधिकारी के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे। बेड पर आपातकालीन सीओ की सिफारिश पर रोगियों को बेड मिलेंगे। बेड का पुनर्वितरण करना संबंधित विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी।
बता दें, एमएस ने आदेश में जानकारी दी कि संबंधित नैदानिक विभाग व इकाई के प्रमुख अपने वार्डों के बिस्तर संख्या 1 और 2 पर भर्ती मरीजों को अपने संबंधित विभाग/इकाई के किसी दूसरे खाली बिस्तर पर स्थानांतरित करें।
यह भी पढ़ें – http://Weather Update Today: घने कोहरे की चादर से ढकी दिल्ली-NCR, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट