नई दिल्ली, दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी के पार पहुँच गया है. कई दिनों बाद राजधानी में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले सामने आया, जबकि संक्रमण दर में भी इजाफा देखने को मिला है. राजधानी में बढ़ता संक्रमण दर भी चिंता में डालने वाला है. अभी दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी के भी पार हो गया है.
बता दें कि बीते दिन दिल्ली में कोरोना के कुल 137 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में आज कोरोना मामलों में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है, कोरोना मामले एक दिन के भीतर ही दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं, यानि मामले दोगुनी स्पीड से बढ़ रहे हैं.
बीते दिन दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर उन्होंने नज़र बनाई हुई है. उनके मुताबिक स्थिति पर पैनी नजर बनी हुई है और जरूरत पड़ने पर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा.
दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमण दर बीते दो महीने में सबसे ज्यादा रहा, राजधानी में कोरोना संक्रमण दर घटकर जहाँ 1 फीसदी पर आ गया था, वो अब 2 फीसदी से ज्यादा हो गया है. इससे पहले, 5 फरवरी कोकोरोना संक्रमण दर 2.87 फीसदी दर्ज किया गया था.
गौरतलब है, राजधानी में कोरोना के घटते ग्राफ को देखते हुए पाबंदियां हटा दी गई थी, राजधानी में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियों को हटा दिया गया है. अब राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने पर कोई चलान भी नहीं है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…