नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में राजधानी में 1118 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान दो लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. वहीं, राजधानी में अब कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3177 हो गई है. वहीं, राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6. 50 % हो गया है.
पिछले 1 हफ्ते से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलो में आज गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 6,594 नए केस सामने आए हैं. आ आए मामलों के बाद भारत में कोरोना के एक्टिव कैसो की संख्या 50 हजार 548 हो गई है. पिछले 1 दिन में 4,035 लोग कोरोना को मात देकर वापस अपने घर लौटे हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ प्रशासन ने भी कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सलाह दी गई है, बता दें कि देश समेत चंडीगढ़ में जून के महीने में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
1. अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाए रखें.
2. छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें.
3. इस्तेमाल के तुरंत बाद टिश्यू पेपर को बंद डब्बे में फेंके.
4. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें, साथ ही निकट संबंधियों से भी जरूरी ना होने पर मिलने से परहेज करें.
5. सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग (कम से कम एक मीटर) का पालन करें.
6. बार-बार हाथ धोएं, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल करें या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें. हाथों के साफ दिखने पर भी हाथ धोएं.
केंद्र देगा 10 लाख नौकरियां, योगी सरकार UP पुलिस में करेगी 40 हजार भर्तियां
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…