नई दिल्ली : चीन में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. नए साल के साथ पड़ोसी देश चीन की मुसीबतें अब और भी बढ़ती नज़र आ रही हैं. जहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी शनिवार को कोरोना मामलों को लेकर चिंता जताई है. न्यू ईयर पर राष्ट्रपति जिनपिंग ने […]
नई दिल्ली : चीन में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. नए साल के साथ पड़ोसी देश चीन की मुसीबतें अब और भी बढ़ती नज़र आ रही हैं. जहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी शनिवार को कोरोना मामलों को लेकर चिंता जताई है. न्यू ईयर पर राष्ट्रपति जिनपिंग ने कोरोना की मार झेल रहे अपने देश के नागरिकों को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने खुद स्वीकार किया कि चीन में कोरोना की लहर नए चरण में प्रवेश कर गई है.
जिनपिंग ने आगे कहा कि इसका मुकाबला करना कठिन चुनौती बना हुआ है. जिनपिंग ने कहा कि “असाधारण प्रयासों के साथ हमने अभूतपूर्व कठिनाइयों और चुनौतियों पर जीत हासिल की है. लेकिन यह किसी के लिए भी आसान यात्रा नहीं रही.” मालूम हो बीते कुछ दिनों में यह दूसरी बार है जब जिनपिंग देशवासियों के सामने कोरोना के संबंध में अपना संबोधन देने आए हैं. बता दें, शुक्रवार को चीन ने WHO की ओर से बार-बार अपील किए जाने के बाद अपने अधिकारियों को वैश्विक स्वास्थ्य संस्था के विशेषज्ञों से बात करने की अनुमति दे दी. इससे पहले देश के अधिकारियों को यह अनुमति नहीं थी.
अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने बताया कि हर कोई चाहे वह अफसर, जनता, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता हो कोरोना से मुकाबले के लिए मजबूती से डटा हुआ है. हालांकि उन्होंने संबोधन में आगे कहा कि ‘अभी महामारी को रोकने के लिए और काम करने की जरूरत है. हमने लोगों के जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता दी. ‘ इस दौरान चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने साल 2022 में आए भूकंप, बाढ़, सूखा और जंगल की आग समेत कई प्राकृति आपदाओं का ज़िक्र किया.
गुरुवार को कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ऐलान किया है कि एक जनवरी से छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा. यात्रा करने से पहले विदेशी यात्रियों को अपनी नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. जिन देशों के लिए ये नियम लागू किया गया है उनमें चीन, हांग कांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल हैं. इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर भारत सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव