नई दिल्लीः बिहार में कोरोना के दो नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सावधान हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना की रोकथाम को लेकर शुक्रवार को राज्य के सभी सिविल सर्जनों के साथ समीक्षा की। उन्होंने पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की रैंडम कोविड जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही सिविल सर्जनों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अस्पताल आने वाले सभी डाक्टर, कर्मचारी और रोगी के साथ उनके स्वजन परिसर में मास्क लगाएं।
सिविल सर्जनों को जिले की सभी प्राइवेट पैथोलाजी सहित अन्य जांच केंद्रों और प्राइवेट अस्पतालों में आने वाले सर्दी-खांसी के रोगियों की कोविड जांच की जरूरत पर समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए है। अपर मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि मास्क पहनने के प्रचलन को एक बार फिर प्रोत्साहित किया जाए और अस्पतालों में आने वाले रोगियों को मास्क पहनने की सलाह दी जाए। अस्पतालों में आक्सीजन व दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करें।
अपर मुख्य सचिव ने जिलों में हो रहे कोविड टेस्ट की रिपोर्ट भी ली। मोतिहारी जिले में सर्वाधिक 300 टेस्ट किए गए थे जबकि बेगूसराय में सिर्फ दो की जांच की गई थी । बेगूसराय जिले में टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बिहार स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड को कोविड वायरस की जांच करने के लिए वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) शनिवार तक सभी जिलों में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए है।
यह भी पढ़ें – http://Karnataka: सरकार युवाओं का धार्मिक आधार पर कर रही विभाजन, हिजाब प्रतिबंध हटाने पर भाजपा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…