Corona hike in kerala केरल . Corona hike in kerala देशभर में कोरोना की रफ़्तार पिछले हफ्ते के मुकाबले कम हुई है, लेकिन अभी भी कई ऐसे राज्य है जहां कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. इन राज्यों में मुख्यतः राज्य दक्षिण भारत के है. बीते 24 घंटो में केरल में कोरोना के 55,745 मामलें […]
केरल . Corona hike in kerala देशभर में कोरोना की रफ़्तार पिछले हफ्ते के मुकाबले कम हुई है, लेकिन अभी भी कई ऐसे राज्य है जहां कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. इन राज्यों में मुख्यतः राज्य दक्षिण भारत के है. बीते 24 घंटो में केरल में कोरोना के 55,745 मामलें आए है, वहीँ इस वायरस से बीते 24 घंटो में 70 लोगों की मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,85,365 हो गई है, वहीँ बीते 24 घंटो में इस वायरस से 30,226 लोग ठीक होकर होने घर लौटे हैं.
Kerala reported 55,475 new COVID cases, 30,226 recoveries, and 70 deaths in the last 24 hours
Active cases: 2,85,365
Death toll: 52,141— ANI (@ANI) January 25, 2022
देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए है. जो कल की तुलना में 16 फीसदी कम है . बीते 24 घंटो में इस वायरस से 634 लोगों की मौत हुई हैं.
कर्नाटक में दुसरे दिन भी कोरोना मामलों में कमी देखने को मिल रही है, 24 घंटों में कर्नाटक में कोरोना के 41,400 नए केस आए हैं जबकि अकेले बंगलौर में कोरोना के 19,105 नए केस आए हैं. बता दें बीते दिन राज्य में कोरोना के 46,426 नए केस सामने आए थे और बैंगलोर में 21 हज़ार से ज्यादा केसेज़ आए थे, लेकिन मंगलवार को राज्य में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही राज्य में बीते दिन जो कोरोना पॉजिटिविटी रेट 32% था वो अब घटकर 26.70% हो गया है. दक्षिण राज्यों में जहाँ कर्नाटक में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, तो वहीं केरला में फूल स्पीड से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 55,475 नए मामले आए हैं.