नई दिल्ली: कोरोना देश भर में एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना के नए मामलों की संख्या में इजाफा होने लगा है. ताजा मामला आईआईटी चेन्नई का है, जहां एक साथ 10 छात्रों की कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है. एक साथ 10 बच्चों के संक्रमित […]
नई दिल्ली: कोरोना देश भर में एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना के नए मामलों की संख्या में इजाफा होने लगा है. ताजा मामला आईआईटी चेन्नई का है, जहां एक साथ 10 छात्रों की कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है. एक साथ 10 बच्चों के संक्रमित पाए जाने से पूरे कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया और अब अन्य बच्चों की भी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक अभी कोरोनावायरस दो का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
तमिलनाडु में कोरोना के मामले कम होकर 18 से 20 हो गए थे लेकिन एक बार फिर यहां कोरोनावायरस के मामले सामने आने लगे है और अब आकड़ा 35 से 40 के बीच हो गया है। बढ़ते कोरोना के मामलों पाए स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि यह एक चिंताजनक विषय है। सचिव राधाकृष्णन ने कहा कि मामलों के जीनोम विश्लेषण के आधार पर, 90 प्रतिशत बीए.2 प्रकार के ओमाइक्रोन मामले हैं। स्वास्थ्य टीम ने लोगों से पूर्णागिरी की सचेत रहने की अपील की और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के निर्देश दिए।
एक रेस कांफ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन ने कहा कि लोगों में मास्क से बचने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं करने की प्रवृत्ति है, जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमने सभी कलेक्टरों को यह सुनिश्चित करने के लिए लिखा है कि हर जगह कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए, क्योंकि अब कोरोना के मामले एकबार फिर बढ़ रहे है।
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 962 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब राजधानी में कोरोनावायरस के किसी व्यक्ति की मौत हुई है।