Advertisement

IIT मद्रास में कोरोना का कहर, एक साथ 10 छात्र संक्रमित, बढ़ सकती संख्या

नई दिल्ली: कोरोना देश भर में एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना के नए मामलों की संख्या में इजाफा होने लगा है. ताजा मामला आईआईटी चेन्नई का है, जहां एक साथ 10 छात्रों की कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है. एक साथ 10 बच्चों के संक्रमित […]

Advertisement
IIT मद्रास में कोरोना का कहर, एक साथ 10 छात्र संक्रमित, बढ़ सकती संख्या
  • April 22, 2022 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: कोरोना देश भर में एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना के नए मामलों की संख्या में इजाफा होने लगा है. ताजा मामला आईआईटी चेन्नई का है, जहां एक साथ 10 छात्रों की कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है. एक साथ 10 बच्चों के संक्रमित पाए जाने से पूरे कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया और अब अन्य बच्चों की भी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक अभी कोरोनावायरस दो का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

तमिलनाडु में कोरोना के मामले कम होकर 18 से 20 हो गए थे लेकिन एक बार फिर यहां कोरोनावायरस के मामले सामने आने लगे है और अब आकड़ा 35 से 40 के बीच हो गया है। बढ़ते कोरोना के मामलों पाए स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि यह एक चिंताजनक विषय है। सचिव राधाकृष्णन ने कहा कि मामलों के जीनोम विश्लेषण के आधार पर, 90 प्रतिशत बीए.2 प्रकार के ओमाइक्रोन मामले हैं। स्वास्थ्य टीम ने लोगों से पूर्णागिरी की सचेत रहने की अपील की और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के निर्देश दिए।

सख्त COVID उपाय

एक रेस कांफ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन ने कहा कि लोगों में मास्क से बचने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं करने की प्रवृत्ति है, जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमने सभी कलेक्टरों को यह सुनिश्चित करने के लिए लिखा है कि हर जगह कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए, क्योंकि अब कोरोना के मामले एकबार फिर बढ़ रहे है।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 962 मामले

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 962 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब राजधानी में कोरोनावायरस के किसी व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement