फिर डरा रहा कोरोना, बच्चों पर नई लहर का विशेष खतरा

देश: देश में कोरोना ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. चिंता इसलिए भी क्योंकि इस बार बड़ी संख्या में कोरोना का संक्रमण स्कूली बच्चो में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में अब तक कई बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. तीसरी लहार के ख़तम होने के बाद […]

inkhbar News
  • April 19, 2022 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

देश: देश में कोरोना ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. चिंता इसलिए भी क्योंकि इस बार बड़ी संख्या में कोरोना का संक्रमण स्कूली बच्चो में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में अब तक कई बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. तीसरी लहार के ख़तम होने के बाद लगभग दो साल के अरसे के बाद स्कूल खोले गए थे. लेकिन हालिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चों में जिस प्रकार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, उससे साफ़ है कि शिक्षा प्रशासन को स्कूल बंद करने पर एक बार फिर से ध्यान देने की ज़रूरत है। हालांकि इस बारे में एक्सपर्ट्स की ये राय है कि स्कूल बंद करवाना ही एकमात्र हल नहीं है. लेकिन हालत देखकर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि सावधानी बरतने के बावजूद कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार , 24 घंटे में कोरोना के 1,247 नए मामले सामने आए हैं. एक संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है. अकेले दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा 501 मामले सामने आये है. दिल्ली में कोरोना से जुड़े हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. सोमवार को संक्रमण दर का आंकड़ा 7 फीसदी के पार दर्ज किया गया.WHO के अनुसार 5 फीसदी से ज़्यादा संक्रमण दर ‘चिंताजनक’ के दायरे में आती है.

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई स्कूलों में बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में नोएडा में भी 33 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि, बच्चों के संक्रमित होने पर एक्सपर्ट का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि जो बच्चे संक्रमित हो रहे हैं, उनमें लक्षण बहुत हल्के हैं एवं वो जल्दी ठीक भी हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल