नई दिल्ली। देश में कोरोना ने एक बार फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 27 लोगों की जान गई है। वहीं, नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच चुकी है। देश के […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना ने एक बार फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 27 लोगों की जान गई है। वहीं, नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच चुकी है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही इस वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है।
बता दें कि इससे पहले कल (15 अप्रैल) को पूरे देश में कोरोना के 10,093 नए केस सामने आए थे और 23 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। कल नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 57,542 हो गई थी। वहीं, बीते 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत के बाद अब देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,31,141 हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की बात करें तो यहां ये जानलेवा संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। कल दिल्ली में कोरोना के 1,634 नए मामले दर्ज किए गए थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी। साथ ही पॉजिटिविटी रेट 29.68% रहा। कल नए मामले मिलने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5,297 हो गई। इससे पहले शनिवार को राजधानी में 31.9% के पॉजिटिविटी रेट के साथ 1,396 कोविड केस दर्ज किए गए थे, ये पिछले 15 महीनों में सबसे अधिक था।
यह भी पढ़ें-
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट