Corona Update नई दिल्ली, Corona Update भारत में लगातार कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब कम हो रहा है. दैनिक मामले अब रोजाना 3,000 से कम दर्ज किए जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2,503 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की स दौरान मौत हुई हैं. […]
नई दिल्ली, Corona Update भारत में लगातार कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब कम हो रहा है. दैनिक मामले अब रोजाना 3,000 से कम दर्ज किए जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2,503 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की स दौरान मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव की संख्या 36,168 हो गई हैं, जबकि मौतों का कुल आकड़ा 5,15,877 हो गया हैं.
India's current Active caseload (36,168) is lowest in 675 days. 2,503 new cases in the last 24 hours are lowest in 680 days: Ministry of Health and Family Welfare#COVID19
— ANI (@ANI) March 14, 2022
बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 4,377 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या 4,24,41,449 हो गई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंन्द्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है. कोरोना के टिके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए 21 जून 2021 में एक नया चरण शुरू किया गया था. राज्यों को टीके की लगभग 182.65 करोड़ डोज उपलब्ध करवाई गई थी, जिसमें से अभी वर्तमान में राज्यों के पास 17.42 करोड़ से अधिक (17,42,45,896) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.