नई दिल्ली। दैनिक कोराना मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक अब भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हजार के पार हो गई हैं। एक दिन में मिले 2,529 संक्रमित केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर […]
नई दिल्ली। दैनिक कोराना मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक अब भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हजार के पार हो गई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा जानकरी पेश की है। जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 2,529 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। जो की पिछले दिन की तुलना में 61 अधिक हैं।
ताजा कोरोना रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 12 लोगों की मौत हुई है। देश में इस समय एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 32,282 हो गई है। बता दें कि अब तक कुल 5,28,745 लोग इस महामारी की चपेट पर आकर जान गंवा चुके हैं।
एक दिन पहले तक पूरा देश दशहरा और नवरात्रि के त्योहार में डूबा हुआ था, वहीं दूसरी तरफ कोरोना फिर अपना पैर पसार रहा था। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार यानि कल सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर जानकारी साझा की थी, जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 2,468 नए मामले सामने आए थे, जो की एक दिन पहले की तुलना में 500 अधिक केस थी।