नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,011 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 1 मरीज़ ने कोरोना के चलते अपनी जान गँवा दी. वहीं, राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6. 42 हो गया है. […]
नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,011 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 1 मरीज़ ने कोरोना के चलते अपनी जान गँवा दी. वहीं, राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6. 42 हो गया है.
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में, ग़ाज़ियाबाद के स्कूलों में छात्रों के संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आ रही है. 24 घंटे में ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के 46 मामले सामने आये हैं, जिसके साथ ही यहाँ, कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 207 हो गई है.
शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में सार्वजिनक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया, इस आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों को 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. हालांकि सरकार ने अपने इस आदेश में प्राइवेट कार से यात्रा करने वाले लोगों को इससे राहत दी है. सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जो व्यक्ति अकेले अपनी प्राइवेट कार में यात्रा कर रहा है उस पर मास्क नहीं लगाने पर किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हुए आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि देश में एक बार फिर कोरोना महामारी की वापसी हो गई है. इस कड़ी में राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.
बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला
IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन