Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना मामले, पॉजिटिविटी रेट हुआ 5 के पार

दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना मामले, पॉजिटिविटी रेट हुआ 5 के पार

नई दिल्ली, दिल्ली में फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,520 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज़ की कोरोना से मौत भी हुई है. इसके साथ ही, राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.10 फीसदी हो गया है. […]

Advertisement
दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना मामले, पॉजिटिविटी रेट हुआ 5 के पार
  • April 30, 2022 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,520 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज़ की कोरोना से मौत भी हुई है. इसके साथ ही, राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.10 फीसदी हो गया है.

चारधाम की यात्रा पर जा रहे हैं तो करवा लें कोरोना टेस्ट

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के तीन हज़ार से ज्यादा मामले दर्ज किये गए. अब इन बढ़ते मामलों के बीच मई से उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू होने वाली है. अब इस चारधाम की यात्रा के दौरान कोरोना एहतियातों का सख्ती से पालन हो, इसके लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

राज्य सरकार ने यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट किया अनिवार्य

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा यात्रा पर आने से पहले भी श्रद्धालुओं को अपना पंजीकरण करवाना होगा, इस बारे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि दूसरे राज्यों से चार धाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा.

चीन में नहीं थम रहे कोरोना केस

चीन की राजधानी बीजिंग कोरोना की मार से घिरी हुई है. वहीं नागरिकों के लिए अब चीन सरकार भी कड़े प्रतिबंध लगा रही है. आज यानि शनिवार के दिन बीजिंग में कई स्कूलों और सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया गया है. ऐसा दो करोड़ 20 लाख की आबादी को कोरोना से बचाने के लिए किया गया है. इस दौरान शहर के ज़्यादातर लोग कोविड-19 टेस्ट के लिए घरों से निकलें ऐसा भी प्रयास है. सरकार शंघाई जैसी स्थितियों से बीजिंग को बचाने के प्रयास में जुटी है. जहां इतने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग इसलिए की जा रही है ताक़ि शंघाई जैसे सख़्त लॉकडाउन की नौबत ना आए.

 

दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान

IPL2022 के 44वें मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स

Advertisement