Rajesh Bhushan नई दिल्ली . Rajesh Bhushan वैश्विक महामारी कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3 लाख 13 हजार से अधिक केस सामने आए है, वहीँ इस वायरस से 484 लोगों की मौत हुई हैं. लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि […]
नई दिल्ली . Rajesh Bhushan वैश्विक महामारी कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3 लाख 13 हजार से अधिक केस सामने आए है, वहीँ इस वायरस से 484 लोगों की मौत हुई हैं. लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, यूपी, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान सक्रिय मामलों के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हैं.
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इन राज्यों में से मुख्यतः महाराष्ट्र , कर्नाटक , केरल और तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र की ओर से इन राज्यों में स्वास्थ्य दल की टीम भेजी गई है, जो कोरोना के मामलों पर मॉनिटरिंग और टेस्टिंग पर ध्यान देगी। साथ ही वैक्सीनेशन से जुड़ीं समस्याओं पर राज्य की मदद करेगी। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना के दूसरे लहर के मुकाबले तीसरी लहर में कोरोना के मृत्य दर में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 2 फीसदी थी, जबकि तीसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 72 फीसदी के पार है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इस वायरस के प्रति वैक्सीनेशन ही एकमात्र तोड़ है, इसलिए हम सभी को वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में मदद करनी चाहिए।