September 8, 2024
  • होम
  • India Corona Update: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 5357 नए केस

India Corona Update: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 5357 नए केस

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर सबको डराने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 5357 नए एक्टिव केस सामने आए हैं।

कई राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते देश में बंद पुरानी कोरोना पाबंदियों को फिर से खोला जा रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 32814

स्वास्थ्य विभाग सुबह 8 बजे महामारी से जुड़े नए आंकड़ों को पेश किया। इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 5357 केस सामने आए हैं। इस समय भारत में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 32814 हो गई है।

कोरोना से 11 मरीजों ने गंवाई जान

बता दें कि शनिवार के दिन कोरोना वायरस से कुल 11 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसके साथ देश में कोरोना मृतकों की कुल संख्या 5,30,954 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों का राष्ट्रीय दर 98.74 फीसदी है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन